गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Hyderabad : accused of molesting girl found on Railway track
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 सितम्बर 2021 (12:57 IST)

रेल पटरी पर मिला बच्ची से रेप का आरोपी का शव, मंत्री ने कहा था करेंगे एनकाउंटर

रेल पटरी पर मिला बच्ची से रेप का आरोपी का शव, मंत्री ने कहा था करेंगे एनकाउंटर - Hyderabad : accused of molesting girl found on Railway track
हैदराबाद। तेलंगाना में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में 6 साल की बच्ची से रेप और मर्डर के आरोपी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। पुलिस ने शरीर पर बने टैटू से उसकी पहचान की है।
 
तेलंगाना DGP ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की है कि शव हैदराबाद की सिंगारेनी कॉलोनी में हुए रेप और मर्डर के आरोपी पी राजू (30) का ही है। आरोपी का शव मिलने के साथ ही हैदराबाद पुलिस और सरकार पर भी सवाल उठ रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले ही तेलंगाना के श्रम मंत्री मल्ला रेड्डी ने कहा था कि हम आरोपी को एनकाउंटर में मार देंगे। रेड्डी ने कहा था कि रेप करने वाला 30 साल का आरोपी जरूर पकड़ा जाएगा और उसे एनकाउंटर में मार दिया जाएगा। उसको छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।
 
बच्ची से रेप और उसकी हत्या 9 सितंबर को हुई थी। उसका शव एक बंद घर में मिला था। तेलंगाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए 15 टीमें बनाईं और इन टीमों को महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में भेजा गया था।
ये भी पढ़ें
Live Updates : गुजरात में भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल का विस्तार, कुल 24 मंत्री ले रहे हैं शपथ...