सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Hotel employee was spitting on rotis in Lucknow, 6 arrested
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 जनवरी 2022 (15:22 IST)

थूककर तंदूर में रोटियां लगा रहा था होटल कर्मचारी, 6 लोग गिरफ्तार

लखनऊ
लखनऊ। हाल ही में यूपी के मुजफ्फर नगर में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का महिला के बालों में थूकते हुए वीडियो वायरल हुआ था, इसको लेकर हबीब की काफी आलोचना हुई थी। अब लखनऊ के कोकोरी इलाके का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें होटल पर काम करने वाला एक शख्स रोटियों को तंदूर में लगाने से पहले थूकता हुआ नजर आ रहा है। 
 
वीडियो के वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें अली होटल के मालिक याकूब, कर्मचारी दानिश, हफीज, मुख्तार, फिरोज और अनवर को गिरफ्तार किया गया है। 
 
यह मामला कोकोरी के हौदा तालाब वार्ड का है। यहां इमाम अली के नाम से एक होटल है। वीडियो में दिख रहा है कि तंदूर बनाने वाली भट्टी के पास 3 लोग खड़े हैं। सिर पर टोपी लगाए कर्मचारी तंदूर में रोटी सेंक रहा है। वो आटे की लोई से रोटी बनाता है और फिर उस पर थूककर तंदूर में लगा देता है।