बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. Sanjay Singh's statement regarding election campaign in Uttar Pradesh
Last Updated : रविवार, 9 जनवरी 2022 (17:33 IST)

डोर टू डोर कैंपेन के जरिए AAP कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाएंगे केजरीवाल की गारंटी : संजय सिंह

डोर टू डोर कैंपेन के जरिए AAP कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाएंगे केजरीवाल की गारंटी : संजय सिंह - Sanjay Singh's statement regarding election campaign in Uttar Pradesh
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 का चुनावी बिगुल बज चुका है और सभी पार्टियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।इसी के चलते रविवार को लखनऊ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्‍यसभा सदस्‍य संजय सिंह ने प्रदेश कार्यालय पर प्रेस वार्ता करके चुनाव आयोग द्वारा कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के खतरे को देखते हुए वर्चुअल चुनाव प्रचार का निर्णय लेने की सराहना की और कहा कि चुनाव आयोग सभी दलों द्वारा इसका अनुपालन सुनिश्चित भी कराएगा।

इस दौरान सांसद संजय सिंह ने कहा कि वह चुनाव आयोग के द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन आम आदमी पार्टी करेगी और उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए सभी 403 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी 20 डोर-टू-डोर कन्‍वेंसिंग टीमें बनाएगी। हर टीम में 5 लोग शामिल होंगे, जो घर-घर जाकर लोगों तक केजरीवाल की गारंटी पहुंचाएंगे।

उन्होंने बताया कि 2013, 2015, 2020 के दिल्‍ली चुनाव हों या 2019 का लोकसभा चुनाव AAP डोर-टू-डोर कन्‍वेंसिंग करती रही है।हमारा मानना है कि जनता के दरवाजे पर जाकर वोट मांगने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।

बड़ी-बड़ी रैलियों के लिए पूंजीपतियों से चंदा लेने वालों की सरकार बनती है तो वो पूंजीपतियों के लिए काम करती है।जब आम आदमी का विश्‍वास जीतकर उनके एक-एक वोट से सरकार बनती है तो वह गरीब, वंचित और जरूरतमंद के लिए काम करती है।

संजय सिंह ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो यूपी में 300 यूनिट बिजली फ्री की जाएगी, बकाया बिल माफ किया जाएगा, सिंचाई के लिए बिजली फ्री होगी, हर साल 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे और जब तक रोजगार नहीं मिलता, तब तक उन्‍हें पांच हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्‍ता देंगे।
ये भी पढ़ें
UP election 2022 : आर्य नगर विधानसभा में 4 बार सपा ने दर्ज की जीत, 2 बार भाजपा ने मारा मैदान