मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Hospital, patient, cardiolog
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: बुधवार, 1 मार्च 2017 (19:28 IST)

अस्पताल की 'बेदिली', मृत व्यक्ति के परिजनों पर मुकदमा!

अस्पताल की 'बेदिली', मृत व्यक्ति के परिजनों पर मुकदमा! - Hospital, patient, cardiolog
कानपुर। डॉक्टरों को भगवान का स्वरूप माना जाता है, लेकिन जब यही डॉक्टर अपने कर्तव्य से पीछे हट जाएं तो आप इन्हें क्या कहेंगे? ऐसा ही कुछ उत्तरप्रदेश में कानपुर के कार्डियोलॉजी अस्पताल में देखने को मिला, जहां एक तरफ तड़प-तड़प कर एक हार्ट के मरीज ने दम तोड़ दिया। दूसरी तरफ अपनी गलती को न मानते हुए अस्पताल कर्मचारी हड़ताल पर चले गए और मारपीट का आरोप लगाते हुए परिजनों पर मुकदमा लिखवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के हरजेंदर नगर निवासी हरीशचन्द्र चौधरी (65) को मंगलवार देर रात अचानक दिल में दर्द हुआ। जिसके बाद परिजन उन्हें कार्डियोलॉजी अस्पताल लेकर आए। जहां घंटों मरीज बरामदे में तड़पता रहा और बहुत अनुरोध करने पर डॉक्टर के बजाय इमरजेंसी विभाग के कर्मी ऋषभ ने भर्ती करने के बजाय स्ट्रेचर पर ही इलाज शुरू कर दिया।
 
लगभग 15 मिनट बाद ड्यूटी चेंज होने का बहाना बनाकर वह भी निकल गया। इसके दो घंटे बाद चौधरी की मौत हो गई। गुस्साए परिजन पता लगाकर ऋषभ के कल्याणपुर स्थित घर पहुंच गए। कर्मी का आरोप है कि परिजनों ने घर पर मारपीट की। यहां तक माता-पिता को भी मारा। मारपीट के मामले को देख अस्पताल कर्मियों ने हड़ताल कर दी, जिससे ओपीडी में टोकन लिए मरीजों को भी निराश होकर वापस लौटना पड़ा।
 
सूत्रों की मानें तो जहां एक तरफ जिम्मेदार अधिकारी किसी भी प्रकार की अनहोनी ना होने की बात कह रहे हैं, तो वहीं हड़ताल प्रदेश कर्मचारियों के चलते दो और मरीजों ने दम तोड़ दिया है। सूत्रों के अनुसार एक तो शास्त्री नगर के रहने वाले शैलेन्द्र जार्ज बोई (65) को उनके परिजन सुबह नौ बजे दिल की बीमारी के चलते अस्पताल लाए, लेकिन हड़ताल के चलते इलाज न होने से दम तोड़ दिया। दूसरे मरीज के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन पता चला है कि अस्पताल में कुल दो मरीजों की लापरवाही के चलते मौत हुई है। हालांकि डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि अस्पताल कर्मियों ने हड़ताल जरूर की है पर इमरजेंसी सेवाएं बराबर चल रही हैं।
   
दो थानों में शिकायत : अस्पताल कर्मी ऋषभ ने कल्याणपुर थाने में हरीशचन्द्र चौधरी के परिजनों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगा तहरीर दी है। इंस्पेक्टर देवेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है, जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ कार्डियोलॉजी निदेशक विनय कृष्णा ने स्वरूप नगर थाने में सरकारी काम में बाधा और अस्पताल में तोड़फोड़ की तहरीर दी है। थाने के इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हंगामा करने वालों की पहचान की जा रही है, पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
मोदी ने तो तमाम सहयोगी दलों को गोद में बिठाया : अखिलेश