बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. heavy rain in telangana, 2 helicopter saves 10 farmers
Written By
Last Modified: वारंगल , रविवार, 16 अगस्त 2020 (07:40 IST)

तेलंगाना में भारी बारिश, बाढ़ में फंसे 10 किसानों को हेलीकॉप्टरों की मदद से बचाया

तेलंगाना में भारी बारिश, बाढ़ में फंसे 10 किसानों को हेलीकॉप्टरों की मदद से बचाया - heavy rain in telangana, 2 helicopter saves 10 farmers
वारंगल। तेलंगाना में जयशंकर-भूपालपल्ली जिले में शनिवार को भारी बारिश के बाद एक नदी में आई बाढ़ के कारण फंसे 10 किसानों को 2 हेलीकॉप्टरों की मदद से बचाया गया।
 
जिले के कुंदनपल्ली गाँव के किसान कृषि कार्यों के लिए खेतों में गए थे और बाढ़ आने के बाद वे वहां पानी में फंस गए।
 
इस बारे में पता चलने के बाद, पंचायत राज मंत्री दयाकर राव और टीआरएस विधायक गंद्र वेंकट रमन रेड्डी ने राज्य के नगर प्रशासन मंत्री के टी रामाराव से बात की जिन्होंने निर्देश दिया कि बचाव के उपाय तुरंत किए जाएं।
 
दयाकर राव और विधायक ने बचाव के प्रयास के संबंध में जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों से बात की। 2 हेलीकॉप्टरों की मदद से सभी 10 किसानों को बचा लिया गया। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र में कोविड-19 के 12,614 नए मामले सामने आए