शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Weather Update Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (14:50 IST)

Weather Update: मप्र के अनेक स्थानों पर बारिश, रायसेन में सर्वाधिक, इंदौर में 2 इंच

Weather Update: मप्र के अनेक स्थानों पर बारिश, रायसेन में सर्वाधिक, इंदौर में 2 इंच - Weather Update Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर बारिश हुई। इस बीच कहीं तेज, तो कहीं हलकी वर्षा दर्ज की गई।
 
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के अनुसार रायसेन जिले के उदयपुरा में सबसे अधिक 222 मिमी तथा खंडवा में 144 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसी प्रकार होशंगाबाद में 68.2 मिमी, बैतूल में 67 मिमी, दमोह में 35 मिमी, छिंदवाड़ा में 28.8 मिमी, छतरपुर के नौगांव में 25 मिमी, शाजापुर में 16 मिमी, ग्वालियर में 15.3 मिमी, सतना में 20.7 मिमी, रीवा में 13.6 मिमी, सीधी में 19.6 मिमी के अलावा अन्य जिलों में भी बारिश दर्ज की गई।
 
प्रदेश भर में पिछले एक सप्ताह से बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी है। इसके बावजूद प्रदेश में औसत वर्षा सामान्य से 8 प्रतिशत कम है। विभाग की मानें तो अगले एक सप्ताह तक बारिश का सिलसिला इसी तरह जारी रह सकता है। इस बीच कहीं तेज तो कहीं रिमझिम फुहारें पड़ने का अनुमान है।
 
राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्र में पिछले तीन से चार दिनों से आसमान में बादल लगातार छाए हुए हैं। इस दौरान बारिश की बौछारें भी पड़ीं। हालांकि अगले कुछ दिनों में यहां भी अच्छी बारिश के संकेत हैं।
 
इंदौर में 2 इंच : बुधवार रात से जारी बारिश के बीच इंदौर में करीब 17 घंटों के दौरान 2 इंच बारिश हो चुकी है। इस बीच, शहर में 16.7 इंच बारिश हो चुकी है। हालांकि शहर का आधा कोटा पूरा हो चुका है, लेकिन यह बारिश औसत से काफी कम है। इस सीजन में यह पहला मौका है, जब एक सात 2 इंच बारिश हुई है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
ये भी पढ़ें
Coronavirus Effect: स्वतंत्रता दिवस पर घर से online speech कैसे दें, Easy Tips