नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस से संक्रमित हुए 18 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक ठीक होने की दर 71.91 प्रतिशत हो गई है। मौत का आंकड़ा भी घटकर 1.93% हुआ। कोविड-19 से जुड़ी हर जानकारी...
-मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1,019 नए मामले, अबतक 44,000 से अधिक संक्रमित।
-राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 1,094 हो गई है।
-राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजी महांती कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
-राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 862 हो गई जबकि 1287 नए मरीज सामने आए।
-संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59,979 जिनमें से 13863 रोगी उपचाराधीन हैं।
-महाराष्ट्र में कोविड-19 के 12,614 नए मामले सामने आए तथा इस महामारी से 322 और लोगों की मौत हो गई।
-इस महामारी से राज्य में 5,84,754 संक्रमित, 19,749 लोगों की मौत।
-तुर्की में कोविड-19 के रोजाना नए मामले सामने आने की दर बीते 45 दिन में शनिवार को सर्वाधिक रही, जहां संक्रमण के 1,256 नए मामले आए।
-स्वास्थ्य मंत्री फाहरेतिन कोका ने ट्वीट किया कि गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या भी बढ़कर 668 हो गई।
-मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 21 लोगों की मौत हो गयी और देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,955 हो गई है।
-तुर्की में मार्च महीने से अब तक 2,48,000 से अधिक लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
-भारत में पिछले 24 घंटों में 63,489 नए मामले सामने आए, 944 की मौत।
-देश में अब तक 89,68225 कोरोना संक्रमित, इनमें से 6,77,444 एक्टिव मामले, 18,62,258 स्वस्थ और 49,980 लोग मारे गए।
-ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को 7,46,608 सेम्पल्स की जांच की गई। अब तक 2,93,09,703 सेम्पल्स की जांच की जा चुकी है।
-कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रयागराज में 'वीकेंड लॉकडाउन' लागू। उत्तर प्रदेश में कल (17 अगस्त) सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।
-तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,102 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 91,361 हो गई है तथा नौ और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 693 हो गई है।
-असम में कोविड-19 के 1,057 नये मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 75 हजार के पार चली गई।
-राज्य में 8 और लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है जिन्हें मिलकार असम में अबतक 182 लोग इस महमारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।
-केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने रविवार को कहा कि भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को कोविड-19 योद्धाओं तथा अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के प्रति आभार जताना चाहिए जो कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगातार अथक काम कर रहे हैं।
-कोविड-19 महामारी की वजह से उपभोक्ताओं की पसंद और प्राथमिकता में बड़ा बदलाव आया है। परामर्शक कंपनी डेलॉयट इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अब उपभोक्ता प्रौद्योगिकी आधारित और ‘संपर्क-रहित’ स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दे रहे हैं।
-गौतमबुद्ध नगर जिले में रविवार सुबह कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नए मामले सामने आए।
-पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह सिसोदिया की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। डॉ. सिसोदिया ने खुद को किया क्वारंटाइन।
-ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 2,924 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 60,050 हो गई।
-उत्तर प्रदेश स्थित बदायूं जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला प्रबंधक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
-जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यशपाल सिंह और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला प्रबंधक कमलेश शर्मा का रैपिड एंटीजन किट के जरिए परीक्षण किया गया था जिसमें वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
-यह दोनों अधिकारी गत शुक्रवार को भाजपा के स्थानीय सांसद संघमित्रा मौर्य और जिले के सभी विधायकों के साथ बैठक में शामिल हुए थे।