रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 report India
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 अगस्त 2020 (12:06 IST)

देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 25 लाख पार, 49,000 से ज्यादा की मौत

देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 25 लाख पार, 49,000 से ज्यादा की मौत - Covid-19 report India
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 65,002 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25 लाख के पार हो गई। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 996 और लोगों की मौत हो जाने के कारण संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,036 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक सामने आए संक्रमण के मामलों में से करीब 18 लाख लोग स्वस्थ हो चुके है और लोगों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.61 प्रतिशत हो गई है।

भारत में 7 अगस्त से रोजाना 60,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। केवल 11 अगस्त को संक्रमण के 53,601 मामले सामने आए थे।

शनिवार सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 25,26,192 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 996 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 49,036 हो गई है। देश में संक्रमण से मृत्युदर गिरकर 1.94 प्रतिशत रह गई है।

देश में इस समय 6,68,220 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है। यह संख्या कुल मामलों का 26.45 प्रतिशत है। इसके अलावा, 18,08,936 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR)के अनुसार 14 अगस्त तक कुल 2,85,63,095 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 8,68,679 नमूनों की जांच की गई। (भाषा)

ये भी पढ़ें
Special Story: स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना की ‘मानसिक गुलामी’ से आजादी का संकल्प लें