मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Indore Coronavirus News Update
Written By
Last Updated : रविवार, 16 अगस्त 2020 (01:38 IST)

इंदौर में Corona रिटर्न्स का दौर जारी, मिले 214 नए पॉजिटिव

इंदौर में Corona रिटर्न्स का दौर जारी, मिले 214 नए पॉजिटिव - Indore Coronavirus News Update
इंदौर। मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में कोरोनावायरस प्रकोप बढ़ता जा रहा है।  अनलॉक होने के बाद कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। 15 जुलाई के बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को 214 नए पॉजिटिव मामले सामने आए।

अब पॉश इलाकों से भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा रिपोर्ट में जिले के 19 नए क्षेत्रों में यह वायरस पहुंच गया है। शनिवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या 9804 हो चुकी है। कोरोनावायरस से अब तक 342 लोगों की मौत हो गई है।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार शनिवार को 3855 सेंपल टेस्ट किए गए जिसमें 214 के पॉजिटिव की पुष्टि हुई। नए मरीजों को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 9804 हो गई है। अभी तक 1 लाख 75 हजार 649 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। 3184 मरीजों का उपचार चल रहा है। कुल 6278 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इंदौर में बाजार खुलने के बाद कोरोना रिटर्न्स का खतरा मंडरा रहा है।  
 
सीरो सर्वे से कतरा रहे हैं लोग : एंटीबॉडी जांचने के लिए शहर में शुरू हुए सीरो सर्वे में कई इलाकों में स्टाफ को सैंपल लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि लोग राजी नहीं हो रहे। अपेक्षित सैंपल नहीं आने पर स्वास्थ्य विभाग ने 12 नर्स व कर्मचारियों को नोटिस थमा दिया है। इससे स्टाफ में नाराजगी है। स्टाफ का कहना है कि लोग सैंपल देने को तैयार नहीं होते तो जबर्दस्ती कैसे करें। खजराना जैसे क्षेत्र में तो टीम के पहुंचते ही दर्जनों लोग इकट्‌ठा होकर घेर लेते हैं। गलत पते दर्ज होने से भी परेशानी आ रही है।
 
सहयोग से सुरक्षा अभियान की शुरुआत : 15 अगस्त से राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 'सहयोग से सुरक्षा अभियान' शुरू किया है। इस अभियान की मुख्य थीम 'सहयोग और समर्थन से ही विजय-कोरोना समाप्ति का दृढ़ निश्चय' है। इस अभियान के तहत कोरोना संक्रमण के साथ ही जीवन जीने की आदत के संबंध में नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। अभियान विभिन्न शासकीय विभागों, स्वंयसेवी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों की व्यापक जनभागीदारी से संचालित होगा।
ये भी पढ़ें
तेलंगाना में भारी बारिश, बाढ़ में फंसे 10 किसानों को हेलीकॉप्टरों की मदद से बचाया