शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. red alert in rajasthan
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 अगस्त 2020 (17:41 IST)

Weather update : राजस्थान में 'रेड अलर्ट' जारी, अगले 24 घंटे में भारी से भारी बारिश की संभावना

Weather update : राजस्थान में 'रेड अलर्ट' जारी, अगले 24 घंटे में भारी से भारी बारिश की संभावना - red alert in  rajasthan
जयपुर। राजस्थान के अनेक हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है और मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 24 घंटे में विभिन्न जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है।
 
विभाग का कहना है कि बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 250 मिमी बारिश जयपुर के पास जमवारामगढ़ में दर्ज की गई। इसके अलावा जयपुर में 18 सेंटीमीटर, आमेर में 15 सेंटीमीटर, टोंक के मालपुरा में एक सेंटीमीटर, बस्सी में 13 सेमी, अजमेर में पिसांगन में 11, श्रीमाधोपुर में 10 सेमी बारिश दर्ज की गई। कोटा, जोधपुर, पाली, नागौर व सवाई माधोपुर एवं भरतपुर के अनेक इलाकों में भी अच्छी खासी बारिश हुई है।
 
विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य के अजमेर, सिरोही, जालौर, पाली एवं जोधपुर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का 'रेट अलर्ट' जारी किया है। इसी तरह अनेक जिलों में भारी बारिश का 'आरेंज अलर्ट' जारी किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Covid-19 : देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 57,381 मरीज कोरोना से हुए ठीक, रिकवरी रेट बढ़कर 71 प्रतिशत