• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy floods wreak havoc in Andhra Pradesh
Written By
Last Modified: रविवार, 21 नवंबर 2021 (20:21 IST)

आंध्रप्रदेश में भारी बाढ़ से मची तबाही, टूटा पापाग्नि नदी पर बना पुल

आंध्रप्रदेश में भारी बाढ़ से मची तबाही, टूटा पापाग्नि नदी पर बना पुल - Heavy floods wreak havoc in Andhra Pradesh
विजयवाड़ा। आंध्रप्रदेश की पापाग्नि और पेन्ना नदियों में अचानक आई बाढ़ की वजह से पापाग्नि नदी पर एक पुल ढहने के अलावा नेल्लोर-पादुगुपाडु स्टेशनों के बीच एक रेलवे ट्रैक बह गया है और चेन्नई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग-16 भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।

चेन्नई-विजयवाड़ा खंड पर नेल्लोर-पादुगुपाडु स्टेशनों के बीच एक रेलवे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण रेलवे अधिकारियों ने रूट पर ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं। तीन में से दो रेलवे ट्रैक लटके हुए पाए गए क्योंकि ट्रैक के नीचे की जमीन बह गई थी।

अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि कडप्पा जिले के कमलापुरम कस्बे के पास पापाग्नि नदी पर बना एक पुल करीब 50 मीटर तक गिर गया। नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण करीब 44 साल पहले बना यह पुल टूट गया।
तड़ीपत्री-कडप्पा पर वाहनों के यातायात को दूसरे रास्ते मोड़ दिया गया। कडप्पा जिले के राजुपलेम में लगभग 50 मीटर तक सड़क भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई, जिससे अधिकारियों को यातायात दूसरे रास्ते पर मोड़ना पड़ा।

रेल यात्रियों ने आरोप लगाया कि उन्हें सफर के बीच में ही छोड़ दिया गया और पास के एक शहर तक पहुंचने के लिए उन्हें कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा। रेल की पटरियों के टूटने के बाद रेलवे अधिकारियों ने अचानक विभिन्न स्थानों पर ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया, जिससे कडप्पा में 900 से अधिक यात्री रेलवे स्टेशन में फंस गए।

तुंगभद्रा, पेन्ना, सनकेसुला और सोमसिला नदियां भारी प्रवाह के साथ उफान पर हैं। इस बीच, खेड़ा जिले के चेयूर नाले में अचानक आई बाढ़ के कारण अपना सब कुछ खो देने के बाद बाढ़ पीड़ितों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें
2 दिसंबर को Bounce उतारेगी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Infinity, 499 रुपए में बुकिंग