बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Harjinder Singh Dhami of SAD re-elected as SGPC President
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 नवंबर 2022 (18:10 IST)

शिअद के हरजिंदर सिंह धामी फिर बने एसजीपीसी के अध्यक्ष

Harjinder Singh Dhami
अमृतसर (पंजाब)। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) उम्मीदवार हरजिंदर सिंह धामी को बुधवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। चुनाव में धामी ने बीबी जागीर कौर को हराया। धामी को एसजीपीसी के अध्यक्ष पद के चुनाव में 104, जबकि कौर को 42 वोट मिले।

हरजिंदर सिंह धामी ने गुरुद्वारे की शीर्ष संस्था के सर्वोच्च पद के लिए चुनाव में बीबी जागीर कौर को हराया। धामी को एसजीपीसी के अध्यक्ष पद के चुनाव में 104 जबकि कौर को 42 वोट मिले।

एसजीपीसी का सामान्य सदन अपने अध्यक्ष तथा महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कनिष्ठ उपाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों के चुनाव के लिए तेजा सिंह समुद्री हॉल में एकत्रित हुआ।

कौर को सोमवार को शिअद से उस समय निष्कासित कर दिया गया था, जब उन्होंने एसजीपीसी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का फैसला वापस लेने से इनकार कर दिया था।(भाषा) फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Realme लाया नए फोन, 15 हजार से कम में 50MP कैमरा और 16GB तक रैम