शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Realme 10 4G officially launched with Helio G99 and 50MP dual cameras
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 नवंबर 2022 (18:25 IST)

Realme लाया नए फोन, 15 हजार से कम में 50MP कैमरा और 16GB तक रैम

Realme लाया नए फोन, 15 हजार से कम में 50MP कैमरा और 16GB तक रैम - Realme 10 4G officially launched with Helio G99 and 50MP dual cameras
Realme 10 4G Launch: Realme ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 10-सीरीज का पार्ट है। फीचर्स की बात करें तो फोन में 50MP का मेन लेंस और 5000mAh की  दमदार बैटरी दी गई है। इसे कम कीमत में एक बेहतरीन स्मार्टफोन माना जा सकता है।

रियलमी जल्द ही अपनी 10 सीरीज के तीन 5G फोन लॉन्च करने जा रही है। ये स्मार्टफोन्स 17 नवंबर को चीन में लॉन्च होंगे और उसके बाद भारत में लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि Realme 10 4G इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा।

फोन के फीचर्स की बात करें तो Realme 10 4G में 6.4-inch की Super AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो Full HD+ रेज्योलूशन के साथ आती है।  हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है।

फोन में ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले और दूसरे फीचर्स भी मिलते हैं। कीमत की बात करें तो इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत IDR 2,799,000 (लगभग 14,500 रुपए) है, वहीं इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट IDR 3,199,000 (लगभग 16,700 रुपए) में मिलेगा।

क्लैश वॉइट और रश ब्लैक कलर में यह स्मार्टफोन मिलेगा। हैंडसेट MediaTek Helio G99 प्रोसेसर पर काम करता है।
ये भी पढ़ें
टि्वटर की नौकरी में कटौती : डिजिटल छंटनी क्या है और इसका क्या मतलब है?