गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. Realme TechLife Watch R100 with Bluetooth calling launched in India at Rs 3,999
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 जून 2022 (21:40 IST)

Realme TechLife की नई स्मार्टवॉच, सस्ती कीमत के साथ धमाकेदार फीचर्स

Realme TechLife की नई स्मार्टवॉच, सस्ती कीमत के साथ धमाकेदार फीचर्स - Realme TechLife Watch R100 with Bluetooth calling launched in India at Rs 3,999
Realme ने नई स्मार्टवॉच TechLife Watch R100 को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी की यह वॉच सर्कुलर डिजाइन में आती है। कंपनी यूजर्स का पसंदीदा कॉलिंग फीचर भी दे रही है। रियलमी की इस लेटेस्ट वॉच की कीमत 3,999 रुपए है।
 
कंपनी इसे कुछ समय के लिए 3,999 रुपए की बजाय 3,499 रुपए में ऑफर करने वाली है। नई वॉच ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में आती है। इसकी सेल 28 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। नई वॉच को फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की वेबसाइट से भी खरीदी जा सकती है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें वेदर अपडेट, अलार्म, म्यूजिक कंट्रोल और रिमाइंडर दिए गए हैं। महिलाओं के पीरियड डेट्स को भी ट्रैक करता है। कॉलिंग के लिए इसमें बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए वॉच में ब्लूटूथ 5.2 ऑफर किया जा रहा है। इस वॉच में आपको 380mAh की बैटरी मिलेगी, कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन की बैटरी सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक चल जाती है।
ये भी पढ़ें
Maharashtra Political Crisis : गुवाहाटी में विधायक दल के नेता चुने गए एकनाथ शिंदे, मुंबई में शरद पवार बोले- उद्धव सरकार के पास बहुमत