बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Harish Rawat announces 20 percent ticket to ex-servicemen
Written By एन. पांडेय
Last Updated : सोमवार, 1 नवंबर 2021 (14:56 IST)

सैनिकों को 20 फीसदी टिकट देने पर विचार करेगी कांग्रेस, पूर्व सीएम रावत ने की घोषणा

Harish Rawat
प्रमुख बिंदु
  • हरीश रावत की पूर्व सैनिकों को 20 फीसदी टिकट देने की घोषणा
  • पूर्व सैनिक का म्मान समारोह आयोजित
  • सैनिकों के वोट भी तय करते हैं फैसला
देहरादून। उत्तराखंड में कांग्रेस पूर्व सैनिकों को 20 फीसदी टिकट देने पर विचार करने का ऐलान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड के कांग्रेस भवन में पूर्व सैनिक सम्मान समारोह किया है। उत्तराखंड के कांग्रेस भवन में पूर्व सैनिक सम्मान समारोह में सैनिकों को सम्मानित करते हुए रावत ने कहा कि टिकट दिए जाने में जीतने की संभावना को पहले देखा जाएगा।
 
उत्तराखंड में चुनाव आते ही सैनिकों को लुभाने को हर दल आगे आ जाता है। राज्य के कांग्रेस और भाजपा जैसे दल दोनों को मालूम है कि उत्तराखंड में जीत हार का फैसला कई जगहों पर सैनिकों के वोट भी तय करते हैं। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मौके की नजाकत समझते हुए पूर्व सैनिकों के लिए यह घोषणा कर डाली।