मंगलवार, 12 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 6 members of PFI arrested for trying to spoil the communal atmosphere in Ujjain
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: सोमवार, 1 नवंबर 2021 (13:37 IST)

उज्जैन में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश PFI के 6 सदस्य गिरफ्तार

उज्जैन में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश PFI के 6 सदस्य गिरफ्तार - 6 members of PFI arrested for trying to spoil the communal atmosphere in Ujjain
उज्जैन में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश में मुस्लिम संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) के 6 सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि PFI ने त्रिपुरा की घटना को लेकर उज्जैन में ज्ञापन दिया था उसमें आपत्तिजनक भाषा को लेकर 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

दरअसल मुस्लिम संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) ने त्रिपुरा की घटना को लेकर उज्जैन कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें हिंदूवादी संगठनों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि त्रिपुरा में हुई हिंसा के विरोध में 29 अक्टूबर को पीएफआइ के सदस्यों ने कलेक्टर आशीष सिंह को ज्ञापन दिया था। इसमें हिंदूवादी संगठनों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया गया था।

जिसके बाद पुलिस ने मुस्लिम संगठन PFI के शाहिद निजाम, आसिफ, युसूफ, इमरान व दो अन्य लोगों के खिलाफ धारा 188, 505 (1) (सी), 505 (2), 295 ए, 153 ए के तहत केस दर्ज किया है।

वहीं गृहमंत्री ने इस पूरे मामले को राजनीति से जोड़ते हुए जिस तरह की भाषा का उपयोग पीएफआई ने किया है उसी तरह की भाषा का उपयोग राहुल गांधी भी करते है।
 
ये भी पढ़ें
देवेन्द्र फडणवीस बोले- दिवाली के बाद फूटेगा बम! नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के दूंगा सबूत