सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Hanuman statue, Uttar Pradesh Police
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 मार्च 2018 (00:48 IST)

खेत में लगी हनुमान प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया

खेत में लगी हनुमान प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया - Hanuman statue, Uttar Pradesh Police
बलिया (उप्र)। देशभर में प्रमुख हस्तियों की प्रतिमाओं के साथ तोड़फोड़ करने की घटनाओं के बीच बलिया जिले के खरुआव ग्राम में भी कुछ शरारती तत्वों ने भगवान हनुमान की एक प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया।


नगरा थाना के प्रभारी राम दिनेश तिवारी ने गुरुवार को बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के खरुआव ग्राम में बुधवार को भगवान हनुमान की प्रतिमा शरारती तत्वों ने तोड़ दी। प्रतिमा पर एक पोस्टर भी चिपकाया गया मिला। पुलिस ने इस मामले में ग्राम के प्रधान दुष्यंत सिंह की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

उन्होंने बताया कि 2 दशक पहले ग्राम के सुरेश सिंह के खेत में विद्युत स्पर्शाघात से एक बंदर की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने खेत में ही बंदर का अंतिम संस्कार करके हनुमानजी की प्रतिमा की स्थापना की थी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (भाषा)