गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Yogi Adityanath
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 (19:02 IST)

मोदी और योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

मोदी और योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मुकदमा दर्ज - Narendra Modi, Yogi Adityanath
बलिया (उत्तर प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक व टि्वर पर कथित आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है।


पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मंगलवार को बताया कि रोहित वर्मा नामक व्यक्ति द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक तथा टि्वटर पर कल प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के विरुद्ध कथित आपत्तिजनक टिप्पणी कर सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में रोहित के विरुद्ध सिकन्दरपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सेना के लिए साढ़े सात लाख असाल्ट रायफलें