गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Uttar Pradesh, Police encounter, Arrest
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 फ़रवरी 2018 (17:15 IST)

उत्तरप्रदेश में मुठभेड़ की 15 घटनाएं, 24 गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश में मुठभेड़ की 15 घटनाएं, 24 गिरफ्तार - Uttar Pradesh, Police encounter, Arrest
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले 2 दिनों में पुलिस के साथ मुठभेड़ की 15 घटनाओं में कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक गैंगस्टर को मार गिराया गया। पुलिस की अपराधियों के साथ यह मुठभेड़ शामली, कानपुर, सहारनपुर, लखनऊ, बागपत, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, हापुड़ और मेरठ जिलों में हुई।
 
 
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि पिछले 48 घंटे में राज्य के 10 जिलों में पुलिस के साथ मुठभेड़ की 15 घटनाएं हुईं जिनमें 24 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक गैंगस्टर को मार गिराया गया। 
 
उन्होंने बताया कि पुलिस की अपराधियों के साथ यह मुठभेड़ शामली, कानपुर, सहारनपुर, लखनऊ, बागपत, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, हापुड़ और मेरठ जिलों में हुई। पुलिस का दावा है कि इन मुठभेड़ों के दौरान काफी संख्या में देशी पिस्तौल, कारतूस, कारबाइन, मोटरसाइकल, कार और अपराधियों द्वारा लूटी गई नकद बरामद की गई।
 
मुठभेड़ की सबसे अधिक घटनाएं बुलंदशहर और शामली में हुईं, जहां से क्रमश: 4 और 6 अपराधी गिरफ्तार किए गए। बुलंदशहर से जिन 3 अपराधियों को पकड़ा गया उनमें से प्रत्येक के सिर पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस के साथ अपराधियों की 2 मुठभेड़ें कानपुर में हुईं। इसी तरह पुलिस ने मुठभेड़ में लखनऊ, बागपत और गोरखपुर से इनामी अपराधियों को धरदबोचा।
 
प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को गोरखपुर में एक मुठभेड़ में 2 अपराधी सहित एक थानाध्यक्ष और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ, जब अपराधी मनीष यादव और मनोज यादव एक ग्राम प्रधान को धमकाकर वहां से भागने का प्रयास कर रहे थे।
 
पुलिस ने बताया कि ग्राम प्रधान ने इस धमकी की सूचना पुलिस को दी थी जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में खोराबार के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इन अपराधियों के कब्जे से एक पिस्तौल, एक बंदूक, कारतूस और एक मोटरसाइकल बरामद की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विधानसभा अध्यक्ष के 50 हजार के चश्मे पर मचा बवाल