• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath, Kasganj incident
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 जनवरी 2018 (23:13 IST)

बवालियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई : योगी

बवालियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई : योगी - Yogi Adityanath, Kasganj incident
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज की घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। योगी ने शनिवार को शाम यहां उच्च अधिकारियों की बैठक में उपद्रवियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए।


सूत्रों ने बताया कि बैठक में योगी ने साफ कहा कि बवालियों के खिलाफ किसी भी सूरत में नरम रुख नहीं अपनाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि तिरंगा यात्रा के दौरान दो संप्रदायों के बीच पथराव एवं  फायरिंग में एक युवक की मृत्यु हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे।

मृतक का कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहर में तनावपूर्ण शांति है। बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात है। मृतक के परिजनों को सरकार ने पांच लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है।

इस बीच, राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनन्द कुमार के अनुसार, धारा 144 के उल्लघंन के आरोप में 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
योगी बोले, 60 हजार गांवों को स्टार्ट अप के तहत जोड़ेंगे