• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Aung San Suu Kyi, petrol bomb, Myanmar Police
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 फ़रवरी 2018 (16:58 IST)

सू ची की विला पर पेट्रोल बम फेंकने वाला संदिग्ध गिरफ्तार

सू ची की विला पर पेट्रोल बम फेंकने वाला संदिग्ध गिरफ्तार - Aung San Suu Kyi, petrol bomb, Myanmar Police
यांगून। म्यांमार पुलिस ने मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने इस सप्ताह स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची के यांगून स्थित आवास पर पेट्रोल बम फेंका था।
 
 
बृहस्पतिवार को जब सू ची के लेकसाइड विला के गेट के भीतर देसी बम फेंका गया तो उस समय वे घर पर नहीं थीं। इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ लेकिन इस घटना ने नोबेल पुरस्कार विजेता के समर्थकों को चिंतित कर दिया है।
 
यांगून पुलिस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, हमले के एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा ली गई तस्वीर की मदद से अधिकारियों ने शुक्रवार को 48 वर्षीय विन नाइंग को गिरफ्तार कर लिया।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने पेट्रोल से भरी बोतल उठाई और इसे परिसर में फेंक दिया। इसमें बताया गया है कि विन नाइंग एक निर्माण कंपनी में कर्मचारी है।
 
पुलिस ने कहा कि उसे लगता है कि विन नाइंग को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें हैं लेकिन फिर भी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। म्यांमार की नेता के शीर्ष कानूनी सलाहकार को नी की हत्या के ठीक 1 साल बाद हुई इस घटना पर सू ची ने कोई टिप्पणी नहीं की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बोफोर्स मामला, सीबीआई ने मांगी जांच की अनुमति