रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Aung San Suu Kyi
Written By
Last Updated :ढाका , सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (10:21 IST)

मोदी की सू की को अपनी छवि बर्बाद नहीं करने की सलाह

मोदी की सू की को अपनी छवि बर्बाद नहीं करने की सलाह - Aung San Suu Kyi
ढाका। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने म्यांमार की नेता आंग सान सू की को सलाह दी थी कि वे रोहिंग्या मुद्दे पर अपनी छवि बर्बाद नहीं करें। सुषमा ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के दौरान मोदी की इस सलाह का हवाला दिया। बांग्लादेश-भारत संयुक्त सलाहकार आयोग की बैठक के बाद सुषमा ने हसीना से मुलाकात की।
 
हसीना के प्रेस सचिव अहसनुल करीम ने सुषमा के कथन का हवाला देते हुए बताया कि उन्होंने (मोदी) उनसे (सू की से) कहा कि आपकी बहुत अच्छी अंतरराष्ट्रीय छवि है, इसे बर्बाद मत कीजिए। यह स्पष्ट नहीं है कि मोदी ने यह टिप्पणी कब की? बांग्लादेशी मीडिया की खबरों में दावा किया गया है कि मोदी ने पिछले महीने अपनी म्यांमार यात्रा के दौरान सू की से मुलाकात के दौरान यह कहा था।
 
करीम ने कहा कि सुषमा ने बांग्लादेश के इस रुख का समर्थन किया कि म्यांमार को अपने नागरिकों को वापस लेना चाहिए और आतंकवाद से लड़ते समय निर्दोष लोगों को दंडित नहीं करना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्लास्टिक सर्जरी कराने वाला वाहन चोर गिरफ्तार