गुब्बारों पर लिखा था 'आई लव पाकिस्तान'
उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर के गोविन्द नगर इलाके में बेटे के जन्मदिन पर अधिवक्ता गुब्बारे लेकर आए। गुब्बारों पर अंग्रेजी में 'आई लव पाकिस्तान' व अरबी भाषा में 'मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं' लिखा देख बवाल खड़ा हो गया।
गुब्बारे में यह लिखा देख अधिवक्ता ने बवाल खड़ा कर दिया। उनकी शिकायत पर पुलिस ने प्रोविजन स्टोर के साथ एक थोक दुकानदार पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करते हुए जांच के लिए दोनों को लेकर दिल्ली रवाना हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर के किदवई नगर साइट नंबर वन में रहने वाले अजय प्रताप सिंह पेशे से अधिवक्ता हैं। इसके साथ ही वे हिन्दू समन्वय समिति युवा वाहिनी के विधिक सलाहकार भी हैं।
इनके बेटे का जन्मदिन था। वे गोविन्द नगर स्थित एक प्रोविजन स्टोर से गुब्बारे खरीदकर घर लेकर पहुंचे। गुब्बारे फुलाने पर उनमें किसी में अंग्रेजी से ‘आई लव पाकिस्तान‘ लिखा था, तो किसी में अरबी में ‘मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं‘ लिखा देख उनका पारा चढ़ गया।
उन्होंने प्रोविजन स्टोर पर पहुंचकर समिति के पदाधिकारियों के साथ हंगामा शुरू कर दिया और गोविन्द नगर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने बवाल बढ़ता देख प्रोविजन स्टोर मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिस पर उसने इलाके में ही एक थोक दुकानदार से माल लेने की बात कही। पुलिस उसे भी हिरासत में लेकर थाने ले आई और पूछताछ की और बाद में अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने गिरफ्तार दुकानदारों से पूछताछ के आधार पर दिल्ली से आ रहे गुब्बारों के माल की जांच करने के पुलिस जा रही है। एसपी साउथ ने बताया कि एक पुलिस टीम को दिल्ली से आ रहे गुब्बारों के बारे में गिरफ्तार किए गए दुकानदारों के साथ सत्यता की जांच करने के लिए भेजा गया है। दिल्ली से पुलिस टीम के आने के बाद इस प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।