शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Foreign Youth Couple, Attack
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (21:21 IST)

विदेशी जोड़े पर हमला : तीन गिरफ्तार, एक फरार

विदेशी जोड़े पर हमला : तीन गिरफ्तार, एक फरार - Foreign Youth Couple, Attack
लखनऊ। आगरा के फतेहपुर सीकरी में स्विट्जरलैंड के एक युवा जोड़े पर हमले के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार शाम बताया कि पकड़े गए यह तीनों आरोपी नाबालिग हैं।
 
पुलिस महानिदेशक के जनसम्पर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने इससे पहले आज यहां बताया था कि फतेहपुर सीकरी में सैलानी जोड़े पर गत रविवार को हुए हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। सभी आरोपियों की पहचान की जा चुकी है।
 
इस बीच, अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध) चन्द्र प्रकाश ने बताया कि गत 22 अक्‍टूबर को किसी ने 100 नंबर पर फोन करके स्विस जोड़े के साथ हुई घटना के बारे में सूचना दी थी, जिसके बाद उन दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में और फिर आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 
उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष ने कोई मुकदमा नहीं दर्ज कराया था, इसलिए पुलिस ने इसका स्वतः संज्ञान लेते हुए इसकी असंज्ञेय रिपोर्ट लिख ली। मेडिकल रिपोर्ट में उनमें से एक पर्यटक के हाथ में फ्रैक्चर की बात सामने आने पर भारतीय दंड विधान की संबद्ध धाराओं को जोड़ा गया था।
 
इस मामले के अभियुक्तों के बारे में पूछे जाने पर अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट में पता चला है कि उनमें से कई लोग नाबालिग थे। चूंकि जांच चल रही है, लिहाजा उनके नाम का खुलासा करना ठीक नहीं होगा।
 
यह पूछने पर कि इस घटना को लेकर पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह को अंधेरे में क्यों रखा गया, प्रकाश ने कहा कि विदेशी लोगों से संबंधि‍त कोई भी मामला सामने आने पर स्थानीय पुलिस को इस बारे में पुलिस मुख्यालय को फौरन सूचना देनी होती है। हम इस बात की जांच करेंगे कि यह सूचना क्यों नहीं दी गई और मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वीडियो फुटेज में महंत दिखाई दिए आपत्तिजनक हालत में