सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. goods train derailed in fatehpur
Written By
Last Modified: रविवार, 24 जनवरी 2021 (14:33 IST)

मालगाड़ी से टकराया सांड, बोगी पटरी से उतरी

fatehpur
फतेहपुर। फतेहपुर जिले में मलवां रेलवे स्टेशन के नज़दीक रविवार सुबह दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर मालगाड़ी से एक सांड के टकरा जाने से एक बोगी पटरी से उतर गई।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 9:35 बजे दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर मलवां स्टेशन के नजदीक डाउन लाइन पर एक सांड मालगाड़ी से टकरा गया, जिसके बाद इंजन से आठवीं संख्या की बोगी पटरी से उतर गई और रेल मार्ग बाधित हो गया।

उन्होंने बताया कि मालगाड़ी की गति धीमी होने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। अधिकारी रेल मार्ग को दुरुस्त कराने में जुटे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर परेशान हालत में मिले 5 नाबालिग, RPF बनी मददगार