शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Police detained 6 people chanting Pakistan zindabad
Written By
Last Modified: रविवार, 24 जनवरी 2021 (13:41 IST)

दिल्ली में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, 6 हिरासत में

Delhi Police
नई दिल्ली। दिल्ली के खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार रात छह लोग ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए मिले। पुलिस ने तत्काल उन्हें हिरासत लेकर उनसे पूछताछ की। 

पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार रात करीब एक बजे तुगलक रोड पुलिस थाने को पीसीआर कॉल पर शिकायत मिली की कुछ लोग खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर 3 महिलाएं, 2 पुरुष और 1 किशोर नीले रंग की युलु बाइक के साथ मौजूद थे।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि वे इंडिया गेट इलाके में आए थे और उन्होंने किराए पर युलु मोटरसायकिल ली थी।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने युलु मोटरसायकिल से रेस लगाने और एक दूसरे को देशों के नाम से पुकारने का फैसला किया जिनमें पाकिस्तान भी शामिल था। पुलिस ने बताया कि इसलिए वे हल्के-फुल्के अंदाज में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ चिल्ला रहे थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Farmers Protest: पीएम मोदी की मां को किसान ने लिखा भावुक खत, कहा ये कर दिया तो पूरा देश आपको थैंक यू कहेगा'