गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gayatri family chif Pranav Pandya father died
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 फ़रवरी 2019 (00:23 IST)

गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्‍या के पिता का निधन

गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्‍या के पिता का निधन - Gayatri family chif Pranav Pandya father died
हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या के पिता शांतिकुंज के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व न्यायाधीश सत्यनारायण पंड्या का मंगलवार को पूर्णमासी के अवसर पर निधन हो गया। वे 96 वर्ष के थे।
 
न्यायिक सेवा से सेवानिवृत्त के बाद वर्ष 1981 से ही वे गायत्री तीर्थ आ गए थे। पंड्या पं. श्रीराम शर्मा आचार्यश्री की ओर से रचित अनेक साहित्यों को अंग्रेजी अनुवाद कार्य करते रहे। इसके साथ वे कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया करते थे।
 
उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे शांतिकुंज एवं देश-विदेश में फैला गायत्री परिवार शोक में डूब गया। उनकी आत्मा की शांति एवं सद्गति के लिए जगह-जगह प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही है।
 
पंड्या अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके बड़े पुत्र डॉ. प्रणव पंड्या हैं तथा उनसे छोटे डॉ. अरुण पंड्या के अलावा दो पुत्रियां सुषमा जोशी एवं पद्मा व्यास हैं। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार की सुबह शांतिकुज से खड़ खड़ी के लिए रवाना होगी।
ये भी पढ़ें
Paytm money ने Mutual Fund निवेशकों के लिए उठाया यह बड़ा कदम, 4.2 करोड़ लोगों को होगा फायदा