• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Mutual fund investment
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 20 फ़रवरी 2019 (07:25 IST)

Paytm money ने Mutual Fund निवेशकों के लिए उठाया यह बड़ा कदम, 4.2 करोड़ लोगों को होगा फायदा

Paytm money ने Mutual Fund निवेशकों के लिए उठाया यह बड़ा कदम, 4.2 करोड़ लोगों को होगा फायदा - Mutual fund investment
नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पेटीएम मनी ने कहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहक अब उसके प्लेटफॉर्म के जरिये म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।
 
पेटीएम मनी और पेटीएम पेमेंट्स बैंक वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां है। इसके जरिये कंपनी बैंक के 4.20 करोड़ से अधिक ग्राहकों को म्यूचुअल फंड में निवेश का अवसर प्रदान करेगी।
 
अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक उपभोक्ता पेटीएम मनी पर अपने अकाउंट को प्राइमरी बैंक अकाउंट बना सकेंगे जो म्युचुअल फंड निवेश तथा रिडम्पशन के लिए उनकी डिफॉल्ट चॉइस रहेगी।
 
बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने कहा कि उनके बैंक का मिशन है प्रत्येक भारतीय के लिए बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के वितरण को सुगम बनाना। पेटीएम मनी के साथ इस एकीकरण से ग्राहकों को म्यूचुअल फंड निवेश से परिचित कराना है और यह कदम वित्तीय समावेशन के बड़े लक्ष्य के अनुरूप है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
दर्दनाक हादसा, घर में लगी आग, एक ही परिवार के 7 बच्चों की मौत