• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. focus light of jagannath temple is missing
Last Modified: शनिवार, 8 जून 2024 (15:37 IST)

जगन्नाथ मंदिर के पास लगी फोकस लाइट गायब, जांच के आदेश

जगन्नाथ मंदिर के पास लगी फोकस लाइट गायब, जांच के आदेश - focus light of jagannath temple is missing
Jagannath temple : ओडिशा के मुख्य सचिव पी.के. जेना ने पुरी जिला प्रशासन को श्री जगन्नाथ मंदिर सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत इस्तेमाल की गई विभिन्न फोकस लाइट को हटाए जाने की जांच का आदेश दिया है।
 
श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने जब यह पाया कि तीर्थ नगरी पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर के पास लगाई गई ‘फोकस लाइट’ गायब हो गई हैं तो उन्होंने यह मुद्दा उठाया। मतगणना वाले दिन शाम को और चुनाव में बीजू जनता दल (बीजद) की हार के बाद लाइट हटा दी गईं।
 
अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव ने पुरी के जिलाधिकारी को 12वीं सदी के मंदिर के पास इस्तेमाल की जाने वाली फोकस लाइट को हटाए जाने के मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। जेना ने पुरी के जिलाधिकारी को लाइट हटाए जाने में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को भी कहा है।
 
पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने कहा कि उन्हें मंदिर से फोकस लाइट हटाए जाने के संबंध में मुख्य सचिव से निर्देश मिले हैं। उन्होंने कहा कि हम उचित कदम उठा रहे हैं।
 
आम तौर पर किसी खास क्षेत्र, वस्तु या स्थल को विशेष रूप से रोशन करने के लिये केंद्रित प्रकाश व्यवस्था को फोकस लाइट या स्पॉट लाइट कहा जाता है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
मराठा आरक्षण की मांग, अनशन पर मनोज जरांगे