रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. fire in train at bangluru city station
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 अगस्त 2023 (11:42 IST)

बेंगलुरु में प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन के 2 डिब्बों में लगी आग

बेंगलुरु में प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन के 2 डिब्बों में लगी आग - fire in train at bangluru city station
Karnataka News : कर्नाटक के बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह खड़ी उद्यान एक्सप्रेस के दो वातानुकूलित डिब्बों में आग लग गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय बोगी के अंदर कोई भी यात्री मौजूद नहीं था।
 
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन सुबह पौने छह बजे मुंबई से आई थी और बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ी थी।
 
दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगड़े ने एक बयान में कहा कि सुबह सात बजकर दस मिनट पर बी1 और बी2 बोगी में धुआं देखा गया, जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। दमकल कर्मियों का दल सात बजकर 35 मिनट पर मौके पर पहुंचा और उन्होंने आग पर काबू पा लिया।
 
दमकल कर्मियों ने डिब्बे की खिड़की तोड़कर आग बुझाई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें
कोचिंग संस्थाओं में बढ़ती आत्महत्याओं से टेंशन में सीएम गेहलोत, क्या खुदा है IITian?