गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mob lynching in Alwar, Rajasthan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (23:50 IST)

अलवर में मॉब लिंचिंग, 3 युवकों को घेरकर पीटा, एक की मौत

अलवर में मॉब लिंचिंग, 3 युवकों को घेरकर पीटा, एक की मौत - Mob lynching in Alwar, Rajasthan
Alwar Mob Lynching Case : राजस्थान के अलवर से मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) का नया मामला सामने आया है। यहां आठ-दस लोगों की भीड़ ने तीन युवकों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

खबरों के अनुसार, गुरुवार की रात को अलवर जिले के नारोल गांव का निवासी वसीम दो लोगों के साथ पेड़ों की अवैध कटाई के लिए जा रहा था। इसी बीच वन विभाग के गश्ती दल की सूचना पर वह फरार होने लगे। इस दौरान वनकर्मियों के साथ मौजूद ग्रामीणों ने तीनों पर हमला कर दिया।

बाद में घायल वसीम की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वसीम के परिवार ने इस मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने हत्या समेत अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
73 साल पुरानी विंटेज कार से ब्रिटेन की यात्रा पर निकला अहमदाबाद का परिवार