बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. rain alert in himachal pradesh
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 अगस्त 2023 (07:52 IST)

हिमाचल के 10 जिलों में 3 दिन भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

himachal pradesh rain
Himachal Pradesh rain : हिमाचल प्रदेश में स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 10 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश के साथ ही तूफान और बिजली गिरने की आशंका है।
 
मौसम विभाग कार्यालय के अनुसार, आगामी 48 घंटे के दौरान निचली और मध्य पहाड़ियों के कुद स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के जारी रहने की संभावना है। राज्य में 21 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में तेजी आने का अनुमान है और 24 अगस्त तक कई हिस्सों में बारिश होगी।
 
मौसम विभाग ने राज्य में 21 से 23 अगस्त तक गैर-जनजातीय जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान लगाया है जबकि कुछ स्थानों पर आंधी आने के साथ बिजली गिर सकती है। इसके परिणामस्वरूप यातायात और अन्य आवश्यक सेवाएं बाधित हो सकती हैं।
 
बारिश के चलते पेयजल और बिजली की दिक्कत हो सकती है। कई जिलों में फ्लैश फ्लड की भी संभावना है। 
 
राज्य के कुछ स्थानों पर इस दौरान हल्की बारिश हुई जिनमें से नगरोटा सूरियां में सबसे अधिक 50 मिलीमीटर(मिमी) बारिश हुई। इसके बाद कसौली में 40 मिमी, काहू में 20 मिमी, सोलन में 11 मिमी और गुलेर, घमरूर, पालमपुर, सुजानपुर, बिलासपुर सदर तथा रेणुका सभी में 10 मिमी बारिश हुई।
ये भी पढ़ें
Weather Update : मध्यप्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, केरल में सूखे का खतरा