गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fire in Jabalpur's Ordnance Factory, 6 workers scorched, 1 in critical condition
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 सितम्बर 2022 (11:41 IST)

जबलपुर की ऑर्डनेंस फैक्टरी में आग, 6 कर्मचारी झुलसे, 1 की हालत गंभीर

जबलपुर की ऑर्डनेंस फैक्टरी में आग, 6 कर्मचारी झुलसे, 1 की हालत गंभीर - Fire in Jabalpur's Ordnance Factory, 6 workers scorched, 1 in critical condition
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित ऑर्डनेंस फैक्‍टरी खमरिया में आज दोपहर एक बिल्डिंग में आग लगने से इस घटना में 6 कर्मचारी झुलस गए। इसमें से एक कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

फैक्टरी के एडब्ल्यूएम एनडी तिवारी के अनुसार, फिलिंग सेक्शन 6 की बिल्डिंग नंबर 637 में आग भड़क गई। आग की चपेट में आने के कारण 6 कर्मचारी घायल हो गए, जिसमें से एक की हालत गंभीर है। घटना का कारण स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है।

दमकल की टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू प्राप्त कर लिया। घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बताया गया कि फिलिंग सेक्शन 6 की बिल्डिंग में मेल्टर मशीन से बारूद को मिक्स कर पिघलाने का काम किया जाता है। पिघले हुए बारूद को ट्रे में रखते समय यह हादसा घटित हुआ।

इस हादसे में नंदकिशोर, करण आर्य, अंकित तिवारी, कालूराम मीणा, विजय तथा श्यामदेव को झुलसने के कारण निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामूली रूप से झुलसे व्यक्तियों को खमरिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर रवाना कर दिया गया है। Edited by : Chetan Gour (वार्ता)