• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Massive fire in cracker factory in Meerut, one worker died
Last Updated : शुक्रवार, 26 अगस्त 2022 (22:57 IST)

मेरठ में पटाखा फैक्टरी में भीषण आग, एक मजदूर की मौत, कई कर्मचारियों ने इस तरह बचाई जान...

मेरठ में पटाखा फैक्टरी में भीषण आग, एक मजदूर की मौत, कई कर्मचारियों ने इस तरह बचाई जान... - Massive fire in cracker factory in Meerut, one worker died
मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र में एक पटाखा फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक कर्मचारी की मौत हो गई है, जबकि फैक्टरी के अन्य कर्मचारी दीवार कूदकर बाहर आ गए। सूचना पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

खबरों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर रोहटा थाना क्षेत्र में अचानक पटाखा फैक्टरी में आग लग गई, दूर तक पटाखों की आवाज और धुआं दिखाई देने लगा। स्थानीय लोग घबराकर भागने लगे।

पटाखों के धमाके की आवाज इतनी भीषण थी कि उसकी गूंज आसपास के गांव तक गूंज सुनाई दी। घटना के समय फैक्टरी में बाहर से ताला लगा हुआ था और अंदर पटाखे बनाए जा रहे थे। घटना के समय फैक्टरी में लगभग 20 लोग काम कर रहे थे, जिनमें 8 महिलाएं शामिल हैं।

सूचना पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। अन्य कर्मचारियों ने फैक्टरी की दीवार कूदकर अपनी जान बचाई। रोहटा थाना क्षेत्र में अजय मोहन गुप्ता ने पटाखे रखने का बाहरी क्षेत्र में गोदाम बना रखा था।
यहां गोदाम की आड़ में अजय मोहन गुप्ता द्वारा पटाखा बनाने का काम संचालित हो रहा था। प्रश्न उठता है यदि फैक्टरी में कोई अवैध काम नहीं हो रहा था तो बाहर ताला क्यों लगा हुआ था?

एसपी देहात केशव कुमार के मुताबिक फैक्टरी संचालक के पास possession और sale का लाइसेंस है। लाइसेंस के मुताबिक फैक्टरी स्वामी पटाखों को रखकर बेच सकता है, लेकिन वहां पर पटाखे बनाए जा रहे थे। पुलिस इसकी जांच कर रही है।