गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Massive fire in firecracker factory in Saharanpur
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 मई 2022 (23:05 IST)

सहारनपुर में पटाखा फैक्टरी में भीषण आग, लाइसेंसधारक समेत 4 लोगों की मौत

सहारनपुर में पटाखा फैक्टरी में भीषण आग, लाइसेंसधारक समेत 4 लोगों की मौत - Massive fire in firecracker factory in Saharanpur
सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसावा थाना क्षेत्र में स्थित एक पटाखा फैक्टरी में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। खबरों के अनुसार, इस आग से फैक्टरी के लाइसेंसधारक समेत 4 लोगों की मौत हो गई।

खबरों के अनुसार, सरसावा थाना क्षेत्र के ग्राम सोराना के निकट स्थित एक पटाखा फैक्टरी में अचानक आग लग जाने से फैक्टरी के लाइसेंसधारक समेत 4 लोगों की मौत हो गई। फैक्टरी में लगभग एक दर्जन मजदूर काम कर रहे थे।

आग की लपटों के साथ-साथ बारूद के धमाकों से आसपास के इलाके भी दहल गए। धमाकों और आग की लपटों को देखकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।

सूचना मिलते ही अग्निशमन दल और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। आग से झुलसे सभी मजदूरों को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
ये भी पढ़ें
पंजाब में AAP विधायक के ठिकानों पर CBI रेड, 40 करोड़ के बैंक फ्रॉड का मामला