मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fire breaks out in Mumbai's multi-storey building
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 नवंबर 2023 (13:47 IST)

मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, दमकल ने फंसे लोगों को निकाला सुरक्षित

मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, दमकल ने फंसे लोगों को निकाला सुरक्षित - Fire breaks out in Mumbai's multi-storey building
मुंबई। दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में एक आवासीय इमारत की 8वीं और 12वीं मंजिल पर शुक्रवार सुबह आग लग गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग ने इमारत की 15वीं, 21वीं और 22वीं मंजिल पर रहने वाले कई लोगों को बचाया और उन्हें सीढ़ियों के रास्ते छत पर सुरक्षित पहुंचा दिया है।
 
अधिकारी ने बताया कि आग अगस्त क्रांति रोड पर धवलगिरि इमारत की 8वीं और 12वीं मंजिल पर सुबह करीब 9 बजकर 30 पर आग लगी। अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और आग लगने का कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
 
दमकल विभाग के अनुसार आग 8वीं और 12वीं मंजिल पर फ्लैट के बिजली के तारों और उपकरणों, फर्नीचर, दरवाजे और घरेलू सामान तक ही सीमित रही। अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग ने इमारत की विभिन्न मंजिलों पर फंसे निवासियों को बचाया जिनमें 15वीं मंजिल के 8 लोग भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग का अभियान जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Gyanvapi ASI Survey : ASI ने रिपोर्ट सौंपने के लिए और मांगा 15 दिन का समय