गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. fire in hyderabad, 9 dies
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 नवंबर 2023 (13:35 IST)

हैदराबाद में भीषण आग, 9 लोगों की मौत

हैदराबाद में भीषण आग, 9 लोगों की मौत - fire in hyderabad, 9 dies
हैदराबाद। हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में सोमवार को एक बहुमंजिला अपार्टमेंट परिसर में भीषण आग लगने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग इमारत के भूतल में लगी जहां रसायनों से भरे कुछ ड्रम रखे थे।
 
अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इमारत से अब तक 21 लोगों को बाहर निकाला गया है। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई।
 
अधिकारी ने प्रारंभिक जानकारी के आधार पर कहा कि संभवत: उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई होगी। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

बताया जा रहा है कि दुर्घटनास्थल पर कांग्रेस और एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं में भीड़ंत हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को काबू में किया।