गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Farmer leader Joginder Singh Ugrahan got infected with coronavirus
Written By
Last Modified: रविवार, 21 मार्च 2021 (01:12 IST)

Farmer Protest : किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां Coronavirus से संक्रमित

Farmer Protest : किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां Coronavirus से संक्रमित - Farmer leader Joginder Singh Ugrahan got infected with coronavirus
चंडीगढ़। केंद्र सरकार के नए 3 कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन (एकता-उगराहां) के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को एक डॉक्टर ने बताया कि वे 17 मार्च को बठिंडा के एक निजी अस्पताल में संक्रमित पाए गए।

डॉक्टर ने बठिंडा में बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने बुखार की शिकायत की थी। इसी बीच किसान नेता ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वे ठीक हैं और जल्द ही कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होंगे।

उगराहां ने वीडियो क्लिप में कहा कि मैं कुछ दिन पहले बीमार पड़ गया। इसके बाद मैं जांच में कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया। मैं ठीक हूं। मैं कुछ दिनों में प्रदर्शन में शामिल हो जाऊंगा। चिंता की कोई बात नहीं है।

बीकेयू (एकता-उगराहां) के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकालां ने बताया कि उगराहां का इलाज एक अस्पताल में चल रहा है और वह ठीक हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
स्पाइसजेट का सोनू सूद को सलाम, कोरोना लॉकडाउन में बने थे ‘सुपर हीरो’