बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Shivraj Singh distributed masks in bhopal
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 मार्च 2021 (22:48 IST)

MP : कोरोना के खिलाफ जंग, सड़क पर उतरे CM शिवराज

MP : कोरोना के खिलाफ जंग, सड़क पर उतरे CM शिवराज - Shivraj Singh distributed masks in bhopal
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण फैल रहा है। इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में अधिक मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है मास्क लगाना।

चौहान आज शाम न्यू मार्केट पहुंचे तथा वहां दुकानों पर जाकर जिन दुकानदारों एवं अन्य व्यक्तियों ने मास्क नहीं लगाए थे, उन्हें मास्क पहनाए। साथ ही सभी से हाथ जोड़कर मास्क पहनने की अपील की। उन्होंने कहा कि मास्क इस प्रकार लगाएं कि आपके नाक व मुंह दोनों ढंके रहें।

कोरोना से स्वयं की, परिवार की, देश एवं प्रदेश की रक्षा के लिए मास्क जरूर लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे नहीं चाहते कि दोबारा प्रदेश में लॉकडाउन लगाकर अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया जाए। 
यदि आप सभी लोग मास्क लगाएंगे, एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी रखेंगे तथा सभी सावधानियों का पालन करेंगे तो कोरोना संक्रमण नहीं फैलेगा तथा प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाना पड़ेगा। अभी एहतियात के तौर पर इंदौर, भोपाल तथा जबलपुर शहरों में रविवार को लॉकडाउन किया गया है।

चौहान ने न्यू मार्केट में चना जोर गरम बेचने वाले रोशनपुरा निवासी 45 वर्षीय चंद्रशेखर को तथा अन्य दुकानदारों संतोष, महेंद्र जैन, सीमा पांडे सहित लगभग 25 व्यक्तियों को अपने हाथ से मास्क पहनाए।(वार्ता)