• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Facebook encourages women to become terrorists arrested
Written By
Last Updated : रविवार, 18 नवंबर 2018 (18:42 IST)

फेसबुक से युवाओं को आतंकी बनने के लिए प्रेरित करने वाली महिला गिरफ्तार

Srinagar
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक अनोखे मामले में सुरक्षा बलों ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो फेसबुक के जरिए से युवाओं को आतंकवाद में खासकर जैश-ए-मुहम्मद में शामिल होने के लिए उकसाती थी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
 
अधिकारियों ने बताया कि इस महिला की पहचान उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा इलाके के संबल क्षेत्र की शाजिया के रूप में की गई है। खुफिया एजेंसियों ने उसके फेसबुक खाते पर नजर बनाए रखी थी जिसके जरिए वह युवाओं को जेहाद में शामिल होने और हथियार उठाने के लिए उकसाती थी।
 
पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि उसने कुछ शस्त्र और गोला-बारूद अनंतनाग से आए 2 युवाओं को सौंपे। इनमें से एक को पकड़ लिया गया है। 2 बच्चों की मां 30 साल की शाजिया पिछले कुछ समय से एजेंसियों के रडार पर थी।