1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in Srinagar
Written By
Last Modified: श्रीनगर , रविवार, 18 नवंबर 2018 (09:46 IST)

जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

encounter in Srinagar
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
 
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में, जैनापोरा के रेब्बान इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर घेरा डाला और खोज अभियान चलाया।
 
उन्होंने बताया कि खोज अभियान के दौरान ही, आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। दोनों आतंकवादियों के शव मुठभेड़ स्थल पर मिले। उनकी पहचान के प्रयास जारी हैं।
 
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोला बारूद तथा अन्य सामग्री मिली है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
100 सैनिकों के साथ पाकिस्तान के 2000 जवानों को चटा दी धूल, जानिए ब्रिगेडियर चांदपुरी से जुड़ी 10 खास बातें