सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ex soldier killed 6 members of a family due to land dispute
Last Modified: अंबाला , सोमवार, 22 जुलाई 2024 (20:23 IST)

अंबाला : भूमि विवाद के चलते पूर्व सैनिक ने की परिवार के 6 सदस्यों की हत्या

अंबाला : भूमि विवाद के चलते पूर्व सैनिक ने की परिवार के 6 सदस्यों की हत्या - Ex soldier killed 6 members of a family due to land dispute
Ex soldier killed 6 members of a family due to land dispute : हरियाणा में अंबाला जिले के नारायणगढ़ में एक पूर्व सैनिक ने भूमि विवाद के चलते अपनी मां और भतीजे-भतीजी समेत अपने परिवार के 6 सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शवों को जलाने की भी कोशिश की। वारदात के समय पीड़ित सो रहे थे।
 
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात नारायणगढ के रटोर गांव में हुई। उसने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शवों को जलाने की भी कोशिश की। उसने बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल हुई पूर्व सैनिक की भतीजी की बाद में पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में मौत हो गई।
 
पुलिस ने बताया कि सेवानिवृत्त जवान भूषण कुमार ने परिवार के सदस्यों की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और अपने पिता को भी घायल कर दिया। वारदात के समय पीड़ित सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दो भाइयों के बीच कथित भूमि विवाद के कारण यह घटना हुई।
मृतकों की पहचान कुमार की मां सरूपी देवी (65), भाई हरीश कुमार (35), हरीश की पत्नी सोनिया (32) और उनके तीन बच्चों - सात वर्षीय परी, पांच वर्षीय यशिका और छह माह के मयंक के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पिता ओम प्रकाश भी हमले में घायल हुए हैं और उनका नारायणगढ़ के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
 
सूचना मिलने पर अंबाला के पुलिस अधीक्षक सुरिंदर सिंह ने देर रात घटनास्थल का दौरा किया। वारदात के बाद मौके से फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गई हैं। पुलिस ने बताया कि ये टीम विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं और मामले में जांच जारी है।
वहीं अंबाला छावनी सिविल अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह करीब सात बजे पुलिस पांच शव लेकर आई थी जो आंशिक रूप से जले हुए थे। उन्होंने बताया कि शवों पर चोट के निशान भी मिले हैं। शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
INS Brahmaputra पर लगी आग, 1 सैनिक लापता, क्या बोली नौसेना