शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Entire mountain fell in Uttarakhand's Nagni
Written By निष्ठा पांडे
Last Modified: सोमवार, 6 सितम्बर 2021 (21:32 IST)

उत्तराखंड के नागनी में गिरा पूरा पहाड़, कई टन मलबा सड़क पर बिखरा

उत्तराखंड के नागनी में गिरा पूरा पहाड़, कई टन मलबा सड़क पर बिखरा - Entire mountain fell in Uttarakhand's Nagni
देहरादून। बारिश के कारण एनएच-94 ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाइवे नागनी के पास सोमवार दोपहर दोपहर बड़े-बड़े बोल्डर तेजी से नीचे सड़क की ओर गिरे। इसके बाद पूरा पहाड़ ही सड़क पर आ गिरा।
 
इसी दौरान सड़क किनारे से स्कूटी सवार दो युवक इस सड़क से निकल रहे थे, जो तेजी से यहां से निकलने में कामयाब होने के कारण बाल-बाल बच गए। इस भूस्खलन से सड़क पर कई टन मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर आकर बिखर गए। 
 
ऑल वेदर रोड निर्माण के लिए हो रही कटिंग के कारण यह हादसा हुआ है। हाईवे बंद होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रशासन की टीम लोनिवि के इंजीनियरों को लेकर मार्ग खोलने का प्रयास कर रही है।
 
बारिश के कारण लगातार हो रहे विषम हालातों के मद्देनजर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने डंपिंग जोन को लेकर नरेंद्रनगर स्थित तहसील सभागार में राष्ट्रीय राजमार्ग, पीएमजीएसवाई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक भी ली। राष्ट्रीय राजमार्ग-94 का निरीक्षण करने भी मंत्रीजी स्वयं जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें
बंगाल में चुनाव बाद हिंसा, CBI ने 6 लोगों को लिया हिरासत में