शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CBI detains 6 people in post-poll violence case in West Bengal
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 सितम्बर 2021 (21:54 IST)

बंगाल में चुनाव बाद हिंसा, CBI ने 6 लोगों को लिया हिरासत में

बंगाल में चुनाव बाद हिंसा, CBI ने 6 लोगों को लिया हिरासत में - CBI detains 6 people in post-poll violence case in West Bengal
कोलकाता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में हुई हिंसा की जांच के सिलसिले में हावड़ा से सोमवार को 6 लोगों को हिरासत में लिया। एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों पर विभिन्न आपराधिक घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों की टीम सोमवार को सुबह हावड़ा पहुंची और सभी छह लोगों को डोमजुर इलाके से  हिरासत में लिया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के उपरांत हुई हिंसा के मामले में 34 प्राथमिकी अब तक दर्ज की है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो नदिया जिले से और एक उत्तर 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया गया है।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 19 अगस्त को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की मामले में तैयार रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए चुनाव के बाद दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था।

पश्चिम बंगाल सरकार ने अदालत की निगरानी में मामलों की सीबीआई जांच कराने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।(भाषा)