जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते समय लगा करंट, मौत
Delhi News : रोहिणी के सेक्टर-15 में एक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त करंट लगने से 24 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जिम मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस को बाबा साहेब आंबेडकर हॉस्पिटल से रोहिणी सेक्टर-19 निवासी सक्षम की मौत के बारे में सूचना मिली थी।
उन्होंने बताया कि सक्षम को रोहिणी सेक्टर-15 में एक जिम से अचेतन अवस्था में लाया गया था। जांच में पता चला कि उसकी जिम में एक ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त करंट लगने से मौत हो गई।
डीसीपी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 287 और धारा 304ए के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)