गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. acb registers fir against rpsc member manju sharma wife of kumar vishwas
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जुलाई 2023 (23:35 IST)

कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा का रिश्वत मामले में आया नाम

kumar vishwas
जयपुर। acb registers fir against rpsc member manju sharma : राजस्‍थान भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो की टीम ने कवि कुमार विश्‍वास की पत्‍नी मंजू शर्मा के खिलाफ दर्ज की है। मंजू शर्मा राजस्‍थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सदस्‍य हैं।

मीडिया खबरों के मुताबिक मंजू शर्मा पर आरपीएससी की अधिशासी अधिकारी (EO) परीक्षा में OMR शीट बदलवाने के मामले में 18.50 की घूस का आरोप है।

एसीबी की टीम ने तीन दिन पहले सीकर में तीन आरोपियों को 18.50 लाख रुपए की घूस लेते पकड़ा था। इनसे पूछताछ में राज्य घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत व अन्‍य का नाम सामने आया। अजमेर की मंजू शर्मा का नाम परीक्षा में सामने आने के बाद राजस्थान की राजनीति का पारा चढ़ गया है।

इधर एसीबी के कार्यवाहक डीजी ने आरोपी केसावत की शनिवार को गिरफ्तारी के 18 घंटे बाद मौखिक जांच कर मंजू शर्मा सहित सभी आरपीएससी सदस्य, अधिकारी व कर्मचारियों की भूमिका नहीं होना बताया है।
ये भी पढ़ें
भारतीय नौसेना के साथ तैनात अमेरिका का 'विध्वंसक', दोनों देशों के रिश्ते हुए मजबूत