गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 40 lakh bribe, BJP MLA Madal Virupakshappa arrested
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 मार्च 2023 (15:14 IST)

40 लाख की रिश्वत, भाजपा MLA मदल विरुपक्षप्पा गिरफ्तार

40 लाख की रिश्वत, भाजपा MLA मदल विरुपक्षप्पा गिरफ्तार - 40 lakh bribe, BJP MLA Madal Virupakshappa arrested
बेंगलुरु। कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट्स लिमिटेड (केएसडीएल) से संबंधित रिश्वत मामले में भाजपा के विधायक मदल विरुपक्षप्पा की जमानत याचिका खारिज किए जाने के कुछ घंटे बाद लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
 
चन्नागिरी विधायक को उनके बेटे प्रशांत एमवी को दो मार्च को एक ठेकेदार से 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के कुछ दिन बाद अंतरिम जमानत मिल गई थी। सूत्रों ने बताया कि विरुपक्षप्पा के बेटे के नकदी के साथ पकड़े जाने के बाद की गई छापेमारी में विरुपक्षप्पा के घर से 8.23 ​​करोड़ रुपए की बेहिसाब रकम का पता चला।
 
लोकायुक्त के पुलिस महानिरीक्षक ए. सुब्रमण्येश्वर राव ने बताया कि जब वह (विधायक) बेंगलुरु जा रहे थे, तब हमने उन्हें तुमकुरु में गिरफ्तार किया।
 
उच्च न्यायालय ने पिछले हफ्ते इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। मामला सरकारी कंपनी को रसायनों की आपूर्ति का ठेका आवंटित करने के लिए कथित रूप से रिश्वत मांगने और प्राप्त करने से जुड़ा है। इसके बाद लोकायुक्त के छापे में 8.23 ​​करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई।
 
हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी याचिका : न्यायमूर्ति के. नटराजन ने चन्नागिरी विधायक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। केएसडीएल के अध्यक्ष रहे विरुपक्षप्पा पर उनके पुत्र केएएस अधिकारी प्रशांत मदल के माध्यम से रिश्वत मांगने का आरोप है। बिल पास करने के लिए 81 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई और उनके बेटे को कार्यालय में 40 लाख रुपए लेते हुए पकड़ा गया। 
 
बाद में, विरुपक्षप्पा के आवास से सात करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई। प्रशांत को इस मामले में दो मार्च को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। लोकायुक्त पुलिस ने तब से मामले में 4 और गिरफ्तारियां की हैं। भाजपा विधायक ने तब से केएसडीएल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।