• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Inspector of Indore Municipal Corporation caught taking bribe of 10 thousand
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (11:23 IST)

स्वच्छ इंदौर पर रिश्वत का 'दाग', दरोगा 10 हजार की घूस लेते धराया

स्वच्छ इंदौर पर रिश्वत का 'दाग', दरोगा 10 हजार की घूस लेते धराया - Inspector of Indore Municipal Corporation caught taking bribe of 10 thousand
इंदौर। देश में स्वच्छता में नंबर 1 का तमगा हासिल करने वाले इंदौर नगर निगम के एक दरोगा को आज शनिवार को सफाईकर्मी से लोकायुक्त द्वारा 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर नगर निगम जोन क्रमांक 12, हरसिद्धि जोन में सफाई कर्मचारी के पद पर पूर्व में काम करने वाले सफाईकर्मी का वेतन रुका हुआ था।
 
कुछ अवधि तक की बाध्यता के चलते पेंशन और उसके पहले की 3 माह की पेंशन लेने के लिए निगम दरोगा सोनू बैंडवाल ने कर्मचारी से 25,000 रुपए की मांग की थी। इस पर कर्मचारी ने 2 किस्तों में देने की बात की थी। इस पर 10 हजार की पहली किस्त के दौरान की शिकायत पर लोकायुक्त कार्यालय द्वारा कार्रवाई की गई।
 
इंदौर के जूनी इंदौर क्षेत्र में रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग अर्जुन उठवाल द्वारा शिकायत लोकायुक्त में की गई थी। इसके सत्यापन के बाद शिकायत सही पाए जाने पर दरोगा सोनू बैंडवाल 10,000 की रिश्वत लेते हुए धरा गए। लोकायुक्त पुलिस ने धारा 7 भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
J&K: एक बार फिर श्रीनगर के आतंकवाद और आतंकी मुक्त होने का पुलिस अधिकारियों का दावा