बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gujarat news : ahmedabad iskcon bridge accident
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 जुलाई 2023 (09:04 IST)

अहमदाबाद में एक्सीडेंट देखने रुके लोगों में घुसी कार, 9 की मौत

ahmedabad accident
Gujarat News : गुजरात के अहमदाबाद में इस्कॉन फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार से आ रही कार एक दुर्घटनास्थल पर खड़ी भीड़ में घुस गई, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
पुलिस के अनुसार, सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग के इस्कॉन पुल पर 2 वाहनों के बीच टक्कर के बाद लोगों की भीड़ एकत्र थी, तभी तेज गति से आ रही एक लग्जरी कार भीड़ में घुस गई जिससे 9 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए।
 
बताया जा रहा है कि कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चल रही थी। हादसे में कार चालक भी घायल हुआ है। मरने वालों में एक पुलिस कॉस्टेबल और होमगार्ड भी शामिल हैं। हादसे के बाद पुलिस ने इस्कॉन ब्रिज पर आवागमन बंद करवा दिया। 
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी ने शेयर की विमान में खींची मां की तस्वीर, दिया भावुक संदेश