शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. EC ने बंगाल चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान का समय आधा घंटा बढ़ाया, जानिए वजह
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 मार्च 2021 (15:56 IST)

EC ने बंगाल चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान का समय आधा घंटा बढ़ाया, जानिए वजह

Election Commission | EC ने बंगाल चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान का समय आधा घंटा बढ़ाया, जानिए वजह
कोलकाता।  निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान के समय को आधा घंटा बढ़ा दिया है। अब मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल सुबह 7 से शाम 6.30 बजे तक कर पाएंगे। आयोग ने मंगलवार को इस बाबत एक अधिसूचना जारी कर दी। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय कोविड-19 को लेकर लगाई गई पाबंदियों के मद्देनजर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए आयोग ने मतदान का समय 30 मिनट बढ़ने का फैसला किया है। अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह 7 से शाम 6.30 बजे तक होगा। पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव के लिए मंगलवार दोपहर अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य में पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को होगा जिसके तहत विधानसभा की 30 सीटों के लिए मतदान होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona का खौफ, मुंबई में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 50 रुपए